लखनऊ :
इस्टाग्राम पर आंनलाइन कमाई का झांसा देकर की लाखों की ठगी।।
दो टूक : साइबर ठगों ने ऐप के माध्यम से कमाई का झांसा देकर साढ़े पांच लाख ठगे,अब दे रहा जान से मारने की धमकी, पीडित ने आशियाना थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
विस्तार:
लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को लिंक भेज कर साइबर ठगों ने घर बैठे धन कमाने का झांसा दिया,कुछ दिन तक निवेश के बाद बढ़ी राशि देते रहे,फिर बड़ी रकम लगाने का ऑफर दिया,रकम निवेश के बाद राशि वापस नहीं की पीड़ित ने राशि वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने आशियाना थाने पुलिस को नामजद तहरीर दी है पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
अंकित सिंह आशियाना सेक्टर- 1 लखनऊ में रहते हैं है। अंकित सिंह ने बताया कि बीते 30 अक्टूबर 2024 को व्हासप ऐप के माध्यम से पर्वत सिंह के द्वारा एक लिंक भेजा गया जिसमें उन्होने आई.डी. बनाने के लिए कहा, कुछ राशि निवेश करने पर घर बैठे कमाई का झांसा दिया।
ठगों ने कुछ समय तक ऐसा किया भी, कुछ समय के बाद बोला कि आप अगर 1 लाख रुपये देंगे तो आपको प्राफिट और आपका मूल राशि वापस मिलेगा, ऐसे करके ठगों ने कुल साढ़े पांच लाख की राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर करा लिया। 5.5 लाख देने के बाद जब पैसे वापस नहीं मिले तो पीड़ित ने अपनी राशि वापस मांगी , तो राशि वापस देने से इंकार कर दिया ,कहा और पैसे देने के लिए बोल रहे थे,कहा 3 लाख और निवेश करो तब तुम्हे 11 लाख वापस किया जाएगा। पीड़ित टेलीग्राम के माध्यम से जान से मारने की धमकीं दी जा रही है,फिर मैसेज डिलीट कर दिया जा रहा है।Telegram Channel के माध्यम से धमकी दी जाती है और मैसेज को डिलिट कर दिया जाता है।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।