लखनऊ :
चलती बस से गिरा कंडक्टर,दबकर हुई दर्दनाक मौत।
बस समेत चालक को पुलिस ने हिरासत मे लिया।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी अहिमामऊ अंडरपास के पास चलती बस मे चढ़ते समय पैर फिसलने से पिछले पहिए के नीचे बस कन्डक्टर की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर विधिक वर्क कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद थाना सुशांत गोल्फसिटी क्षेत्र अहिमामऊ अंडरपास के निकट सुल्तानपुर मार्ग पर प्राइवेट बस सं. यूपी 45 बीटी1934 सुल्तानपुर जा रही बस के कंडक्टर सतीराम उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र विश्वनाथ निवासी बरहीमपुर अटंगी थाना बेवाना जनपद अंबेडकरनगर बस मे चढ़ते समय पैर फिसलने से अपनी बस के पिछले पहिये के नीचे आ गये और गम्भीर रुप से घायल हो गए । राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने आनन फानन मे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सकों ने बस कन्डक्टर सतीराम को मृत घोषित कर दिया गया। बस के ड्राइवर मानबहादुर उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र जियालाल निवासी भूरीपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर एवं बस को स्थानीय पुलिस ने कब्जे में लेकर अग्रिम आवश्यक विधिक
कार्यवाही कर रही है।