लखनऊ :
डाक्टर का कान काटकर लहूलुहान करने वाला शातिर गिरफ्तार।
◆मामूली सी टक्कर पर कातिलाना हमला।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चौक क्षेत्र बड़ा इमामबाड़ा के पास बीते मंगलवार की दोपहर मामूली सी टक्कर के बाद कहासुनी के दौरान आपाखोए साइकिल सवार ने कार सवार का कान काटकर जख्मी करने वाले साइकिल सवार आरोपी
रिंकू चौरसिया को पुलिस टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
थाना सहादतगंज क्षेत्र मौज्जम नगर नीयर
कुरैशी अस्पताल के रहने वाले डॉ० हमीदुल्ला ने बताया की बेटा डॉ०खतीबुल्ह बीते 31 दिसम्बर को अपने घर से बड़ा इमामबाड़ा गाड़ी UP-78 एच.डी 9677 से जा रहा था करीब 1.30 बजे ठाकुरगंज थाने के पास रोड पर अचानक साइकिल सवार आ गया प्रार्थी के बेटे के ब्रेक लेने के बावजूद गाड़ी साइकिल सवार के छू गई जिससे साइकिल सवार रिंकू चौरसिया प्रार्थी के बेटे को भद्दी-2 गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। बेटे के द्वारा
माफी मांगने व लोगो के कहने से साइकिल सवार चला गया था। इसके बाद बेटा भी बड़ा इमामबाड़ा की तरफ गया और घंटाघर के सामने नेहरू युवा केन्द्र के पास खड़ा होकर किसी से बात कर रहा थी इसी रिंकू चौरसिया फिर आया और बेटे को पुनः भद्दी-2 गाली दी और जीवन तवाह बर्वाद करने की धमकी देते हुए लड़ाई आमादा हो गया और बेटे का दाया कान मुँह से काट कर अलग कर दिया चीख पुकार सुनकर पहुची पब्लिक ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीडित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।