शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

लखनऊ : साइबर ठगों ने महिला से बीमारी के बहाने ऑनलाइन ट्रांसफर कराए पैसे।||Lucknow: Cyber ​​fraudsters forced a woman to transfer money online on the pretext of illness.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर ठगों ने महिला से बीमारी के बहाने ऑनलाइन ट्रांसफर कराए पैसे।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर परिसर में बने पुलिस आवास में रहने वाली महिला को जालसाजों ने जुलाई माह की एक शाम फोन कॉल कर बिमारी की बात कह हजारो रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए । खुद के साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित महिला ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर परिसर में बने टाइप - टू पुलिस कालोनी में अपने परिजनों के साथ रहने वाली रुपाली पत्नी विपिन मिश्रा की माने तो बीती 11 जुलाई की शाम उनके मोबाईल फोन पर उनके किसी जानने वाले का दो फोन नम्बरो से फोन आया । फोन रिसीव करने पर कॉलर ने बीमारी का बहाना कर रुपये की मांग की । कालर की बात सुन पीड़िता ने ऑनलाइन 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए । पैसे देने के बाद कॉलर ने दोबारा फोन कर पैसों की मांग की तो संदेह होने पर पीड़िता ने फोन कर मामले की जानकारी जाननी चाही तो खुद के साथ हुई ठगी की जानकारी हुई । खुद के साथ हुई ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कृष्णानगर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।