बुधवार, 8 जनवरी 2025

लखनऊ : फर्जी सेना का अफसर हुआ गिरफ्तार, धर्म छुपाकर करता है यौवन शोषण और ठगी।||Lucknow : Fake army officer arrested, used to exploit and cheat youth by hiding his religion.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
फर्जी सेना का अफसर हुआ गिरफ्तार, धर्म छुपाकर करता है यौवन शोषण और ठगी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम ने खुद को आर्मी मेडिकल कोर टीम का कैप्टन बताकर ठगी करने वाले अधेड़ को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते जेल भेज दिया। आरोपी धर्म छिपाकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता और उनका यौन शोषण करता। इसके बाद जेवरात और नकदी ठग फरार हो जाता था। 
विस्तार
पुलिस ने बताया कि उड़ीसा के बालेचर के रहने वाले हैदर अली बेग पुत्र सुल्तान वेग को गिरफ्तार किया गया। आरोपी फर्जी नाम हार्तिक बैगलो पुत्र सीनू बैगलोनित के नाम से फर्जी पेपर बनवा के लखनऊ में रह रहा था। आरोपी के पास से आर्मी मेडिकल कोर की बैज लगी वर्दी, चैम्पियन फोर्स की वर्दी के थ्री स्टार, थ्री स्टार फ्लैप, कमांडो की वर्दी के बैज, बैरट कैप, पी कैप चैंपियन फोर्स, आधार कार्ड, स्टेटस आधार कार्ड, पैन कार्ड और फर्जी आर्मी कैंटीन का कार्ड बरामद हुआ है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि उसके पति शराब पीने के आदि थेएऔर अक्सर मारपीट करता थाए उसका पति से तलाक का मुकदमा चल रहा है। डीसीपी साउथ ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम पर युवतियों से दोस्ती कर नजदीकियां बढ़ाता। आर्मी की वर्दी पहनकर स्वयं को आर्मी का जवान बताता । युवतियों और महिलाओं को प्रेमजाल में फंसा कर उनका यौन शोषण करता। विश्वास में लेकर उनके जेवर और रुपए ठग लेता था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि उसने कई युवकों को भी नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपए ठगे हैं।