लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने वृन्दावन मे घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात नकदी की चोरी।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 8 में बंद मकान का ताला तोड़कर बेख़ौफ़ बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी चुरा ले गए, पीड़ित परिवार के गुरुवार को घर वापस लौटने पर चोरी की जानकारी मिली। पीड़ित परिवार ने पीजीआई पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार:
राहुल यादव परिवार के साथ वृन्दावन योजना सेक्टर 8सी-524 पीजीआई राय बरेली रोड लखनऊ में रहते हैं।
पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीते 10 दिसम्बर को परिवार सहित जैसलमेर राजस्थान गए थे। घर वापस आने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, अन्दर जाने पर घर का सामान अस्तव्यस्त पड़ा हुआ था।
लाकर तोड़कर उसमें रखी बच्चे की चूडी 4 जोडी, बच्चे की पायल 3 जोडी, पायल 2 जोडी (चाँदी की) ब्रेसलेट सोने का, गले का मंगलसूत्र सोने का 1-13 ग्राम, कान का झुमका, दस हजार रुपए नकद,कान का झुमका सोने का , मोबाइल फोन सैमसंग 1।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।