गुरुवार, 9 जनवरी 2025

लखनऊ :एल्डिको मे लगी आग गृहस्थी का समान जलकर हुआ राख।||Lucknow: Fire broke out in Eldeco, household goods burnt to ashes.||

शेयर करें:
लखनऊ :
एल्डिको मे लगी आग गृहस्थी का समान जलकर हुआ राख।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको 2 एक दो मंजिला मकान मे अचानक आग लगने से कालोनी मे अफरा तफरी मच गई, सूचना पाकर स्थानीय पुलिस एवं दमकल कर्मी मौके पर पहुचे और आग बुझाने मे जुट गए। देखते देखते गृहस्थी का समान जलकर राखहो गया। गलीमत रही की इस दौरान घर मे कोई नही था।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई इलाके के आराधना कॉलोनी उद्यान टू एल्डिको निवासी फौजी
अखिलेश कुमार रस्तोगी परिवार के साथ रहते और मध्यकामन आर्मी तैनात है। गुरुवार की शाम इनके मकान में अचानक आग लग गई। घर से धुआं उठता देख आस पास अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस पीजीआई एवं फायर सर्विस को दी। सूचना पाकर मौके दमकल गाड़ियां पहुची और आग बुझाने मे जुट गई जब तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाते तब तक गृहस्थी का काफी सामान जल गया।
घटना के समय मकान मे कोई मौजूद नहीं था। पीजीआई इस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी ने बताया की मकान पिछले कमरे मे आग लगी थी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है आग को दमकल कर्मियों ने बूझा दिया। सम्भवतःशार्टसर्किट से आग लगी होगी।फिलहाल आज्ञात कारणों की जॉच की जा रही है।