सोमवार, 20 जनवरी 2025

लखनऊ : कबाड़ में खड़े वाहनों में लगी आग,मची अफरा तफरी।||Lucknow : Fire broke out in vehicles parked in junkyard, chaos ensued.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कबाड़ में खड़े वाहनों में लगी आग,मची अफरा तफरी।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग इलाके में सोमवार बस अड्डा के पास सरदारी खेड़ा मस्जिद के बगल में खड़ी कबाड़ में गाड़ियों मे अचानक आग लग गई। देखते देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया। मार्केट मे अफरा तफरी मच गई। लोगो कन्ट्रोल नम्बर की सूचना पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
विस्तार:
आलमबाग अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि आलमबाग बस अड्डा के निकट सरदारी खेड़ा मस्जिद के बगल में खड़ी कबाड़ गाड़ियों में लगी थी। जिसपर दो फायर की गाड़ियों से काबू पा लिया गया है। इस दौरान कोई भी जनहानि नहीं हुई है। वहीं आलमबाग अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह के अनुसार दोनों गाड़ियां कबाड़ हो चुकी थी तथा शिवराज मिस्त्री की थी जो लगभग 2 साल पहले छोड़कर चला गया हैं।