शनिवार, 25 जनवरी 2025

लखनऊ : दो कारोबारियों से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सवा दो करोड़ की धोखाधड़ी केस दर्ज।||Lucknow: Fraud case of Rs 2.25 crore registered against two businessmen in the name of share trading.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दो कारोबारियों से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सवा दो करोड़ की धोखाधड़ी केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली गोमतीनगर क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी ने सवा दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का स्थानीय थाने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितयों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर रुपये लिए थे। 
विस्तार:
मिली  जानकारी के अनुसार थाना गोमतीनगर क्षेत्र जानकीपुरम बाबा कुटी निवासी व्यापारी नवीन कुमार के मुताबिक उत्तराखंड भीखमपुर निवासी सतनाम सिंह और उसका बेटा संतोष शेयर ट्रेडिंग का बिजनेस करते हैं। आरोपितों ने नवीन और उनके दोस्त किंकर को इनफिनोक्स फर्म के बारे में बताया। जो शेयर ट्रेडिंग कराती है। सतनाम ने नवीन को बताया कि कमोडिटी ट्रेडिंग के जरिए सोने में निवेश किया जाता है। जिसके जरिए कम वक्त में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। आरोपितों की बात पर विश्वास कर नवीन और किंकर ने सनताम के कहे मुताबिक निवेश करना शुरू किया। करीब सवा दो करोड़ रुपए भी दिए। लेकिन उन्हें मुनाफे में हिस्सा नहीं मिला। काफी पूछताछ करने पर आरोपी टाल मटोल करने लगे। पीड़ित के मुताबिक 17 मई 2023 में आरोपितों ने रुपये वापस मांगने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी।
फिलहाल पुलिस मिली तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।