लखनऊ :
प्लॉट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के सदाफल प्लाजा में जालसाजों ने प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस खोल निवेशक को अपने झांसे में लेकर फर्जी ले आउट प्लान दिखा प्लॉट बुक कर लाखों की ठगी कर लिया । प्लॉट की रकम अदा करने के बाद प्रॉपर्टी डीलर निवेशक को प्लॉट देने के बजाय टालमटोल कर पैसे हड़प लिए । पीड़ित ने स्थानीय थाने में मामले की लिखित शिकायत दी ।
विस्तार:
थाना आशियाना इस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली रोड के सेनानी बिहार कालोनी में रहने वाले पवन सिंह पुत्र राम प्यारे सिंह की शिकायत पर एकुमेन लीजिंग एंड इंफ्रा स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मालिकों के विरुद्ध 9 लाख 54 हजार रूपये की धोखाधड़ी कर ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है । पीड़ित के अनुसार वर्ष 2013 में आशियाना क्षेत्र के सदाफल प्लाजा में कम्पनी के ऑफिस में डायरेक्टर विजय कुमार तिवारी उर्फ विजय कुमार उर्फ विजय कान्त तिवारी, पुत्र प्रमोद कुमार तिवारी, इंद्रप्रकाश पांडे, शुभेंद्र सरकार, अनुज मेहरोत्रा तथा रविंद्र सिंह सलूजा से मुलाकात हुई । जहां उपरोक्त लोगों ने कंपनी का प्लान समझा कर 550 रूपए प्रति वर्ग फुट की दर से 24 सौ वर्ग फुट का एक भूखंड मोहनलालगंज के न्यू जेल रोड स्थित सांई ग्रीन सिटी में कंपनी के डायरेक्टर अनुज मेहरोत्रा से लिखित एग्रीमेंट कर बुक कर दिया । प्लाट की समस्त किस्त 9 लाख 54 हजार अदायगी के बाद कंपनी द्वारा टालमटोल व काफी प्रयास के बाद भी कंपनी के डायरेक्टर व कंपनी द्वारा की भूखंड का बैनामा किया गया । परेशान पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय आशियाना थाने में दी । पीड़ित की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।