मंगलवार, 14 जनवरी 2025

लखनऊ : मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को बांटे मुफ्त कंबल व गरम कपड़े।||Lucknow: Free blankets and warm clothes distributed to the needy on Makar Sankranti.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को बांटे मुफ्त कंबल व गरम कपड़े।।
दो टूक : मकर संक्रांति पर सामाजिक संस्था फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसायटी लखनऊ ने पांच सौ से अधिक जरूरतमंदो को कंबल और वस्त्र वितरित किया।।
अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाले पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर सामाजिक संस्था फर्स्ट स्टेप रिहेबिलिटेशन सोसाइटी ने मंगलवार न्यू हैदराबाद के कॉल्विन वार्ड मे आर्थिक रूप से कमजोर व निर्बल वर्ग के पांच सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों कड़ाके की ठंड से बचने के लिए मुफ्त कंबल व गरम वस्त्र का वितरण किया गया । इस मौके पर संस्था की सचिव पं० शर्मीला महाराज ने बताया की हमारी संस्था कोरोना काल से जनहित में किसी न किसी रूप से कमजोर व निर्बल वर्ग के जरूरतमंद लोगों का सहयोग करती चली आ रही है । इसी क्रम में मकर संक्रांति के सुअवसर पर आयोजित आज के कार्यक्रम में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को कम्बल, जैकेट, पैंट, शर्ट समेत बच्चों को कुरकुरे, बिस्किट, रेवड़ी, लाई व तिल के लड्डू आदि का वितरण किया गया जिससे लोग ठंड से बच सकें और बच्चों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान आ सके । कार्यक्रम की शुरुआत समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के हाथो से निर्बल लोगों को वस्त्र व कम्बल वितरण से हुई । इस मौके पर लखनऊ मध्य विधानसभा के विधायक रविदास मल्होत्रा, लखनऊ की पूर्व मेयर प्रत्याशी श्रीमती मधु गुप्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष नीरज जैन, अल्पना बाजपेई, लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री बृजभान सिंह (भानू), पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय उपाध्यय, पूर्व सयुंक्त मंत्री राममिलन पाल, निसार हुसैन रिज़वी,अधिवक्ता अवधेश अवस्थी, पवन, आदिल, आयशा अजीज समेत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता इशाक गुड्डू, इमरान राजा, मधुकर, दानिश, मनीष सिंह, तंतुआ, विक्की महाजन, अरविन्द गुप्ता, सर्वेश, विकास श्रीवास्तव समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे ।