मंगलवार, 21 जनवरी 2025

लखनऊ : हनी ट्रैप का मामला:बिजनेस मैन को फंसाकर ब्लैकमेल,और पैसों की मांग।||Lucknow : Honey trap case: Business man trapped and blackmailed, and money demanded.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
हनी ट्रैप का मामला:बिजनेस मैन को फंसाकर ब्लैकमेल,और पैसों की मांग।।
दो टूक : कारोबारी को नशीला पदार्थ खिला कारोबारी का बनाया अश्लील वीडियो और फोटो,वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठी लाखों की नगदी,कोर्ट के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।।
विस्तार:
पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी को हनी ट्रैप मे फंसाकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठने के बाद भी आरोपी पीड़ित की अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर लाखों रुपयों की रंगदारी मांगने के मामले में पीजीआई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गिरोह के छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
पीजीआई थाना क्षेत्र के पंचम खेड़ा मे रहने वाले कारोबारी मनोज कुमार की माने तो 
तेलीबाग के नीलमथा स्थित पटेल नगर में रहने वाले उनके बिजनेस पार्टनर प्रकाश सिंह बिष्ट ने षड्यंत्र के तहत अपनी महिला मित्र रोशनी से सांठगांठ कर बिजनेस के सिलसिले मे सूरत गए और वापसी के  दौरान में उज्जैन होते हुए लखनऊ आना था । उज्जैन में प्रकाश सिंह बिष्ट व उसकी महिला मित्र रोशनी ने छलपूर्वक उन्हें भोजन में नशीला पदार्थ खिला कर अर्धअचेत अवस्था में रोशनी संग आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना कर रोशनी उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करने लगी । रोशनी ने फोटो व वीडियो डीलिट करने के नाम पर पीड़ित से लाखों रुपए ऐंठ लिए । इतने के बाद भी आरोपी महिला रोशनी पीड़ित को फोटो व वीडियो भेज कर दस लाख रुपये की मांग करने लगी । पीड़ित के विरोध पर आरोपी रोशनी ने पीड़ित का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने व जेल भिजवा कर जीवन बर्बाद करने की धमकी देने लगी । पीडित ने आरोप लगाते हुए स्थानीय पीजीआई थाने में तहरीर देते हुए बताया कि आरोपीगण गिरोह बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर धन उगाही कर आर्थिक लाभ अर्जित करते है ।  स्थानीय पीजीआई पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होता देख पीड़ित ने न्यायालय मे मदद की गुहार लगाई । न्यायलय के आदेश पर पीजीआई पुलिस छ: आरोपियों प्रकाश सिंह बिष्ट, रोशनी, मनीष, यश वाजपाई, आरती, अमित कुमार के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई मे जुटी हुई है ।