लखनऊ :
घने कोहरे मे किसान पथ पर दो ट्रको मे भिडन्त चालक हुआ घायल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र किसान पथ पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक गुलफाम केबिन में बुरी तरह फंस गया। सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर ट्रक के केविन मे फंसे चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुचाया और क्रेन मंगाकर क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क के किनारे किया।
विस्तार:
पुलिस चौकी कल्ली पश्चिम प्रभारी प्रभात बालियान के अनुसार फिरोजाबाद निवासी गुलफाम अपने ट्रक (आरजे 05 जीबी 6237) से रायबरेली रोड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उनका ट्रक आगे चल रहे एक अन्य ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को केबिन से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया। जहां चालक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे हटवा दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।