लखनऊ :
मामूली विवाद मे कार सवार दबंगों ने अग्निशमन अधिकारी को पीटा।।
आरोप रूपये व अंगूठी छीन कर आरोपी हुए फरार।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र एलडीए कॉलोनी के रतन खण्ड स्थित पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद के चलते सचिवालय में तैनात अग्निशमन अधिकारी को दबंग कार सवार युवकों ने अपने आधा दर्जन साथियों संग मिलकर गाली गलौज कर जमकर मारा पीटा और पैसे व अंगूठी छीनकर फरार हो गए । पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम को देकर स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत के एक सप्ताह बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एलडीए कॉलोनी में रतन खण्ड में रहने वाले व सचिवालय में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के पद पर कार्यरत अनन्त कुमार मिश्र पुत्र स्व० राम पल्टन मिश्र की माने तो बीती 28 दिसम्बर को वह डियूटी के बाद अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में आशियाना थाना क्षेत्र के रतनखण्ड स्थित पेट्रोल पंप पर अपनी गाडी मे पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में लगे थे । उसी दौरान एक युवक ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी कार लगा दी । अनंत कुमार के विरोध पर सेल्समैन ने पीड़ित गाडी में पहले तेल भर दिया । इस बात से नाराज युवक ने पेट्रोल पंप पर अपने अन्य आधा दर्जन से अधिक साथियो को बुला कर गाली गलौज करते हुए पीड़ित को मारा पीटा और पैसे समेत अंगूठी छीनकर मौके से फरार हो गए । दबंग युवकों का कृत्य पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई । पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । घटना के एक सप्ताह बाद पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।