गुरुवार, 9 जनवरी 2025

लखनऊ : उतरठिया मे नशेड़ी भाईयों ने टीआई व पुलिस कर्मियों को पीटा तोड़ा बूथ।|Lucknow : In Uttarathia, drug addicts beat up TI and policemen and broke the booth.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
उतरठिया मे नशेड़ी भाईयों ने टीआई व पुलिस कर्मियों को पीटा तोड़ा बूथ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र उतरठिया बाजार शहीद पथ के नीचे  पटरी दुकानदार ने पानी की बताशे के रुपये मांगने पर नशे में धुत भाइयों ने गाली गलौज करते हुए पीटाई कर दी । बीच बीच बचाव मे पहुचे परिवहन विभाग के टीआई  ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से अभद्रता की और ट्रैफिक पुलिस बूथ भी तोड़ दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनो को हिरासत मे लेकर थाने ले गई और विधिक कार्रवाई शुरु कर दी।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र उतरठिया बाजार शहीद पथ के नीचे बुधवार शाम 4 बजे महानगर बसों की चेकिंग करने के लिए परिवहन विभाग के ए टीआई देवेंद्र सिंह और ऋऋलभ प्रताप 
खड़े थे। इसी बीच स्कूटर इंडिया से कमता जाने वाली एक बस आई। वह टिकट चेक करने लगे। वहीं पास में बताशे का ठेला लगाने वाले सोनू सिंह से तीन युवक गाली गलौज व मारपीट करने लगे। यह देख टीआई कुछ बोलते उससे पहले तीनों युवक उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। टीआई जान बचाकर बस में चढ़ गए उत्पाती युवक भी बस मे चढ़कर यात्रियों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। और याता बाधित होता देख पुलिस बूथ पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस बूथ ले गई उनसे भी धक्का मुक्की कर बूथ में तोड़फोड़ कर दी। 
सूचना पर पीजीआई पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। इंस्पेक्टर पीजीआई रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि ए टीआई ऋषभ प्रताप सिंह की शिकायत पर न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी सगे भाई आकाश, सागर, सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।