लखनऊ :
सड़क किनारे घायल मिले भट्ठा मजदूर ने अस्पताल मे तोड़ा दम।।
दो टूक : लखनऊ के बंथरा इलाके में भट्ठा मजदूर संधिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे घायल हालत में पड़ा मिला गंभीर अवस्था में उसे सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ प्रांत के बिलासपुर स्थित सरसैनी गांव में रहने वाला भगवानी 50 बीते 6 माह से बंथरा कस्बे के पास स्थित एक भट्टे पर रहकर मजदूरी करता था। भगवानी सोमवार देर शाम किसी को बिना बताए कहीं चला गया। थोड़ी देर बाद रात में पता चला कि भगवानी बंथरा में नीवा गांव के पास रोड पर शराब के नशे में गिर गया है। जिससे उसके सिर पर चोट लग गई और घायल पड़ा है। बंथरा प्रभारी निरीक्षक राम सिंह का कहना है कि वह शराब के नशे में पैदल जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे घायलावस्था में सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी चंद्रिका के अलावा दो बेटे हैं। पुलिस का कहना है कि मृतक के बेटे भलुआ राम ने किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं लगाया है। लेकिन इसके बावजूद घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।