लखनऊ :
निर्माणाधीन मकान मे मजदूर का लहूलुहान मिला शव।।
दो टूक : लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के सेक्टर सी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में बीते शनिवार की रात एक मजदूर का लहूलुहान शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। सुबह जब साथी मजदूर काम करने पहुंचे तो वहां पर शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के न मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी के सेक्टर सी में रायबरेली जिले में पोस्ट एक डॉक्टर घर बनवा रहे है। मकान की देखरेख के लिए ग्राम धौरहरा जिला लखीमपुर खीरी के रहने वाले रमेश कुमार (40) को रात्रि के वक्त बिल्डिंग मटेरियल के रखराखव के लिए रख लिया। वह दिन में अन्य मजदूरों ने साथ लेबर का काम करता था। तथा रात्रि में समान की रखवाली करने के लिए वही पर रहता था। जिसे रात्रि के वक्त किसी ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी। सुबह जब अन्य मजदूर काम करने पहुंचे तो रमेश का निर्माणाधीन मकान में अंदर खून से लतपत शव पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर शव के पास पड़े मृतक के मोबाइल से नंबर निकालकर परिजनों को घटना से अवगत कराया। साथी मजदूरों का आरोप है कि रमेश की हत्या साथी मजदूर ने ही की है।
काम करने वाले साथी मजदूरों ने बताया कि शुक्रवार की शाम रजय यादव निवासी पवई आजमगढ़ काम के सिलसिले में निर्माणाधीन मकान पर आया था जिससे किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। लोगो को शक है कि रजय यादव द्वारा हत्या की गई होगी। आरोपी रजय यादव पहले भी काम करता था। लेकिन बाद में वह गांव चला गया जिसके बाद रमेश को काम पर रखा गया। वह फिर काम करना चाहता था। फिलहाल सुशांत गोल्फसिटी पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी हुई है।