लखनऊ :
अधिवक्ता को घर बुलाकर साथियों के साथ की पीटाई दी जान से मारने की धमकी।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के बंगला बाजार में पांच दिन पूर्व एक डेयरी के पास तीन लोगो ने एक अधिवक्ता की जमकर पिटाई कर दी और जान से मार देने की धमकी देने लगे किसी तरह जान बचा वहां से निकले अधिवक्ता ने आशियाना थाने पहुँचकर पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार:
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि आशियाना के सेक्टर एल में रहने वाले पेशे से अधिवक्ता विकास सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह के अनुसार बीते 6 जनवरी को वह अपने मित्र को मो० उमर के बुलाने पर उनके घर डेयरी बंगला बाजार गया था वहां पहले से मौजूद अब्बास पुत्र इशराज एवं मो० कलीम पुत्र मो० अब्बास अचानक उनको भद्दी भद्दी गाली देने लगे जिसका उन्होंने विरोध किया तो सामने खडी गाडी में से नजमा बानो पत्नी मो० अब्बास निकली और सभी एक राय होकर गाली देते हुए का गला दबोचने लगी एवं मारने पीटने लगे जोर-जोर से चिल्लाकर बोलने लगे कि अब तुझे जान से मार देगें। किसी तरह से अपने आप को हमलावरों के चंगुल से मुक्त करा अधिवक्ता ने आशियाना थाने पर पहुँच हमलावरों के खिलाफ नामजद शिकायत की। शिकायत पर आशियाना पुलिस जाँच के बाद रविवार को अधिवक्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।