लखनऊ :
सरोजनी नगर मे लेखपाल हुए लामबंद अनिश्चित कालीन धरना दर्शन।
◆रिश्वत लेते पकड़े गए साथी लेखपाल के समर्थन आए लेखपाल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के तहसील सरोजनीनगर के बिजनौर मे पैमाईस के नाम पर रिश्वत लेते पकड़े गए लेकर लेखपाल के समर्थन मे सरोजनी नगर तहसील के सभी लेखपाल लामबंद होकर गुरुवार को तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। लेखपालों का कहना है कि लेखपाल बिन्देश कुमार रावत को साजिश के तहत फंसाया गया है और एण्टी करेप्शन के कर्मचारियों ने फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी है।
लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा- जांच के बाद दोषी पाए जाने पर फर्जी केस में फंसाने वाली ट्रैप टीम के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए। साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज सुरक्षित कराई जाए।
विस्तार:
लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील के लेखपाल विंदेश कुमार रावत को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। वह एक किसान से जमीन की पैमाइश करने की एवज में रिश्वत ले रहा थे। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कार्यालय आए पीड़ित ने बताया कि उनके घर के सामने ग्राम समाज की जमीन है। इसकी पैमाइश के लिए लेखपाल 10 हजार रुपये मांग रहा है। शिकायत की जांच के बाद टीम ने अमर मीलन मैरेज लॉन, बिजनौर रोड के पास से लेखपाल विंदेश को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। थाना सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
साथी लेखपाल की गिरफ्तारी को लेकर तहसील के लेखपाल संघ लामबंद होकर गुरुवार को धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। और मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
लेखपाल सुधीर कुमार ने कहा कि सतर्कता विभाग के कर्मचारी गहरू क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कर रहा है। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है। लेखपाल बिन्देश ने 21 दिसंबर को मामले में जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी थी लेखपाल बिन्देश ने सतर्कता अधिष्ठान के कर्मचारी को सरकारी भूमि पर प्लाटिंग करने से रोका जिसकी सूचना सरोजनी नगर एसडीम को दी थी। लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं की गई। मौका पाकर अवैध प्लाटिंग करने वाले कर्मचारी ने 31 दिसंबर को साजिश कर लेखपाल को फंसा दिया।।