सोमवार, 13 जनवरी 2025

लखनऊ : लोहड़ी व मकर संक्रांति” त्योहारों को छात्रों एवं शिक्षकों ने उल्लास के साथ मनाया।||Lucknow : "Lohri and Makar Sankranti" festivals were celebrated with enthusiasm by students and teachers.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
लोहड़ी व मकर संक्रांति” त्योहारों को छात्रों एवं शिक्षकों ने उल्लास के साथ मनाया।
दो टूक : लखनऊ के वृन्दावन योजना सेक्टर आठ मे स्थित स्काईलार्क वर्ल्ड स्कूल, में प्रात: 11:30 बजे ‘’लोहड़ी और मकर संक्रांति” त्योहारों का उल्लास के साथ आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रांगण में बनी पंजाब की झलक ने सब का मन मोह लिया।  अभिभावकों, छात्रों और  शिक्षकों ने भरपूर सेल्फी ली। दिन की शुरुआत एक विशेष सभा से हुई, जिसमें इन सांस्कृतिक त्योहारों का महत्त्व बताया गया। छात्रों ने इसके सांस्कृतिक और मौसमी महत्व के बारे में सीखा। विद्यार्थी गण भारतीय संस्कृति से अवगत हुए। छात्रों ने रंग-बिरंगे वस्त्र पहनकर त्योहार की खुशी में योगदान दिया। विद्यालय के प्रबंधक कैप्टन योगेन्द्र पाल सिंह जी ने लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की। उपस्थित लोगों ने अग्नि में तिल, गुड़, मूँगफली और मक्का अर्पित किये। उत्सव को पारंपरिक मिठाइयों जैसे रेवड़ी, मूँगफली एवं तिल की गजक, मुरमुरे के लड्डू और पतंगबाजी के साथ मनाया गया। विद्यालय का प्रांगण काई पोच की आवाजों से गूँज उठा। अभिभावकों ने ढोल की ताल पर जोरदार भांगडा व गिद्दा किया। जोरदार नृत्य के बाद सभी ने स्वादिष्ट खिचडी का लुत्फ़ उठाया। खिचड़ी के बाद मीठी-मीठी खीर का आनंद लिया। 
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुषमा सोनी जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में सांस्कृतिक जागरूकता और एकता को बढ़ावा देते हैं। अभिवावकों, छात्रों , शिक्षकों व कर्मचारियों को धन्यवाद कर लोहड़ी और मकरसंक्राति की बधाई दी।