लखनऊ :
भतीजा निकाला मॉ बेटी का कातिल, पुलिस ने किया खुलासा।।
◆बात करना किया बंद तो प्रेमी भतीजे ने उतारा मौत के घाट।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में 7 वर्षीय मासूम बेटी संग मां के हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलास कर दिया। मृतका का भतीजा विकास कन्नौजिया ही मॉ,बेटी का चाकू से रेत कर निर्मम हत्या की थी । पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
प्रेम प्रसंग मे पागल हुआ भतीजे ने पहले डंडे से वार कर गीता को बेहोश किया फिर चाकू से गला रेत उतारा मौत के घाट।
इसके बाद मासूम की हत्या करने में हाथ नही कॉपे उसकी भी हत्या कर के फरार हो गया।
विस्तार:
DCP वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि- कोतवाली मलिहाबाद क्षेत्र ईसापुर गांव में बिगत दिवस हुई दोहरे हत्या कांड का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने हत्या आरोपी विकास पुत्र राजेश निवासी ईशापुर मलिहाबाद लखनऊ को गिरफ्तार करने मे कामयब रही।
आरोपी विकास मृतक महिला के रिश्ते में भतीजा लगता है विकास के अनुसार गीता के साथ उसकी नजदीकियां थीं 15 दिन से गीता ने बात-चीत बंद कर दी थी जिससे नाराज होकर विकास गुरुवार रात बिजली के खंभे से चढ़कर घर में घुसा था। बात-चीत के दौरान गीता ने विकास को भला बुरा कहा तो उसने पास में रखे डंडे और किचन के चाकू से मौत के घाट उतार दिया साथ ही मासूम बेटी को भी मार हत्या कर फरार हो गया था। घटना के बाद गठित पुलिस टीमे ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमी ने चाकू से रेता था मॉ बेटी का गला।
◆बता दें - बीते गुरुवार को कोतवाली मलिहाबाद क्षेत्र के ईसापुर गांव में प्रकाश कनौजिया के घर के अंदर उसकी पत्नी गीता और 6 वर्षीय मासूम पुत्री दीपिका की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। दोहरे हत्याकांड की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे जब गीता के पिता सिद्धनाथ निवासी दिलावर नगर अपने नाती दीपांशू को छोड़ने ईसापुर पहुंचे तो बेटी और नातिन की हत्या की जानकारी मिली। इसी दौरान पंहुची पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस टीमों ने घटना स्थल के आस-पास के रास्तों मे लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालना शुरु कर दी और महिला के मोबाइल की सीडीआर सहित कई आधुनिक बिंदुओं की छानबीन जांच पड़ताड़ के बाद कुछ लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो प्रकाश मे मृतक महिला गीता के भतीजे विकास की भूमिका सामने आई इसके बाद उसे हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरु की और उसे गिरफ्तार कर उसके निशान देही पर हत्या मे प्रयुक्त चाकू और डण्डा बरामद कियाया गया। गिरफ्तार युवक के विरुद्व आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।