लखनऊ :
श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ पर पूजा-पाठ भण्डारे का हुआ आयोजन।।
।। संवाददाता मंदीप जीनवाल।।
दो टूक : अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि पर
प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम स्थापना दिवस पर होटल शिमला पैलेस लाटूश रोड लखनऊ पर रामभक्तो द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सभी रामभक्तों ने सुन्दरकाण्ड पाठ, भजन व भव्य झांकी का कार्यक्रम किया व उसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया। सबने मिलकर प्रभु श्री राम के जीवन का गुणगान किया व उनके पगचिन्हो पर चलने का आह्वान किया व भव्य मंदिर के निर्माण को एक ऐतिहासिक दिन बताया। प्रसिद्ध भजन गायन मंडली आशा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदरकांड पाठ का गायन बहुत ही मनमोहक तरीके से किया गया । जिससे वहां पर उपस्थित सभी लोगों का मनमुग्ध हो गया। पूरा माहौल राम मय हो गया। वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश तथा हिंदू महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम बहुत ही भव्य व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ मध्य क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी रहे श्री रजनीश गुप्ता जी उपस्थित रहें। संचालन मंत्री रीता नाथ द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया। वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता तथा हनुमान जी की झांकी पर माला पहनाकर आरती उतारी। इसके बाद आए हुए सभी भक्तों का अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया। कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें, बताया गया कि जिस दिन को देखने के लिए कई सदियाँ बीत गई, कई पीढ़ियों ने अपना बलिदान दिया आज हम सबके लिए यह गौरव का पल है कि हम सब इस ऐतिहासिक दिन के साक्षी बनें थे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिंदू महिला सेवा समिति की अध्यक्ष आयुषी गुप्ता, महामंत्री इंदिरा उपाध्याय, सचिव जय श्री प्रिया गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय लक्ष्मी, उपाध्यक्ष निर्मला मिश्रा, उपाध्यक्ष शालिनी त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, राजेश गुप्ता ग्रीन बैरी वर्ल्ड स्कूल, संरक्षक उषा अग्निहोत्री, धर्मेंद्र पाठक, पत्रकार मनदीप, गोपाल चित्रशाला , दीपराज मिश्रा, सुरेश चंद्र मिश्रा, पत्रकार राम कृष्ण मिश्रा, रुचिका अग्रवाल, शिवा द्विवेदी, बबिता चैरसिया, वंदना त्रिपाठी, संतोष वर्मा, किरण गुप्ता, रेनू सिन्हा मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी, व्यापारी बीनू मिश्रा, अन्नपूर्णा त्रिवेदी, संदीप त्रिपाठी पत्रकार एवं व्यापारी आदि लोग भी मौजूद रहे।
◆दुर्गा मन्दिर में सुन्दर कांड का पाठ,और भंडारे का आयोजन।
लखनऊ के तेलीबाग के बलदेव विहार कालोनी स्थित दुर्गा मंदिर में, बुधवार को प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर,कालोनी के उत्साही भक्तों द्वारा सुन्दर कांड और भंडारे का आयोजन किया गया ।
आयोजन में खरिका वार्ड प्रथम पार्षद प्रतिनिधि रेखा सिंह, समाजसेवी पीएन दुबे, आशीष त्रिवेदी, मंदिर के पुजारी अशोक द्विवेदी, भक्ति सिंह, विनय द्विवेदी, सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई भंडारा बुधवार दोपहर बाद से प्रभु इच्छा तक चलता रहा। जिसमे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।