लखनऊ :
ज्वैलरी शॉप मे सेंधमारी कर कीमती जेवरात एवं नगदी चोरी।।
दो टूक : लखनऊ थाना पारा क्षेत्र
बुद्धेश्वर चौराहा पर एक ज्वैलर्स की दुकान में बेखौफ चोरो ने सेंधमारी कर दुकान मे रखे जेवरात एवं नगदी चुरा ले गए। दूसरे दिन सुबह दुकान खोलने गए दुकानदार ने दिवार सेंध देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस CCTV के आधार चोरो की तलाश शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार सर्राफा अभिषेक सोनी निवासी-पश्चिम विहार कालोनी सलेमपुर पतौरा लखनऊ की बुद्धेश्वर चौराहा, मोहान रोड लखनऊ पर अराधाना ज्वैलर्स के नाम की ज्वैलर्स की दुकान है।
इनके अनुसार रोजाना की तरह शनिवार की देर शाम शॉप बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन शॉप खोलने आया तो दुकान मे चोरी की जानकारी हुई। सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पता चला कि दिनांक 12.01.2025 की रात्रि मेें चोरो ने दुकान की पीछे की दीवार काटकर अंद घुसे और रखे कीमती जेवरात व गल्ले में रखी नकदी को चोरी कर ले गए ।
थाना पारा पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुट गै है और घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।