बुधवार, 15 जनवरी 2025

लखनऊ :महाशिव शक्ति मंदिर में हुई राम दरबार की स्थापना और भंडारे का आयोजन।||Lucknow: Ram Darbar was established and a feast was organized at Mahashiv Shakti Mandir.||

शेयर करें:
लखनऊ :
महाशिव शक्ति मंदिर में हुई राम दरबार की स्थापना और भंडारे का आयोजन।।
दो टूक :  लखनऊ के आशियाना के वीआईपी रोड पकड़ी पुल चौराहे के निकट सिंचाई विभाग कॉलोनी में स्थित महाशिव शक्ति सिद्ध पीठ मंदिर में बुधवार विधि विधान से हुए पूजन के उपरांत बड़े ही धूमधाम व उल्लास के साथ श्रीराम दरबार की स्थापना संपन्न हुई । इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । डॉ० अवधेश नारायण दीक्षित व मृदुला का विशेष सहयोग से समाचार पत्र वितरक बीबी तिवारी, प्रशांत दीक्षित, रीता वर्मा, निशांत दीक्षित, अनुराग शुक्ला द्वारा आयोजन में पूजन का प्रबंध किया गया ।