लखनऊ :
कोटेदारों ने कमीशन व मानदेय को लेकर ईको गार्डेन मे किया प्रदर्शन।।
दो टूक : कोटेदारों ने की तीन सौ रूपये प्रति कुंतल कमीशन अथवा तीस हजार रुपए की मानदेय की मांग।।
विस्तार : राजधानी लखनऊ के आलमबाग के गीतापली स्थित धरना स्थल इको गार्डन में शनिवार प्रदेश के कोने कोने से आए कोटेदारों ने आदर्श कोटेदार एवं उत्तर प्रदेश उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया । कोटेदारों ने मांग करते हुए कहा कि अन्य प्रांतों की भांति उत्तर प्रदेश में भी प्रति कुंतल खाद्यान पर तीन सौ रूपये कमीशन बढ़ाया जाए अथवा मानदेय के रूप में तीस हजार रुपये मानदेय प्रदान किया जाए । बीते 25 नवंबर से ईको गार्डन में प्रदेश के कोटेदारों का धरना प्रदर्शन जारी था । इस दौरान विभागीय व शासन स्तर पर कोई सकारात्मक वार्ता ना होने पर शनिवार प्रदेश के कोने कोने से बड़ी संख्या में एकत्र हुए आक्रोशित कोटेदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों ने आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार मिश्रा से संपर्क कर उनकी मांगों पर जल्द विचार करने का आश्वाशन दिया । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार मिश्रा ने आपसी सहमति से विभागीय अधिकारियों को दो महीने का समय देते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश के कोटेदारों का कमीशन तीन सौ प्रति कुंतल अथवा तीस हजार रुपये मानदेय निर्धारित नहीं किया गया तो 2027 के आम चुनाव में सरकार को इसका परिणाम दिखाई देगा । उन्होंने कहा कि मांगे पूरी न होने पर दो महीने बाद प्रदेश के कोने कोने से बड़ी संख्या में कोटेदार एकत्र होकर लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगे । एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में कोटेदारों को खाद्यान्न पर 90 रुपए प्रति कुंतल व चीनी पर मात्र 70 रुपये प्रति कुंतल कमीशन प्राप्त हो रहा है ।