शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

लखनऊ : कृष्णा नगर क्षेत्र में किशोरी घर से लापता रिपोर्ट दर्ज ।||Lucknow : Report filed of teenage girl missing from home in Krishna Nagar area.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कृष्णा नगर क्षेत्र में किशोरी घर से लापता रिपोर्ट दर्ज ।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी बीते बुधवार रात्रि घर से बिना बताए कहीं चली गई। पुत्री का कहीं पता न चलने पर उसकी माँ ने पुलिस से पुत्री के लापता होने की जानकारी लिखित शिकायत की है।  
विस्तार :
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित जाफ खेड़ा निवासी प्रीती गौतम पत्नी राजकुमार ने बताया कि 1 जनवरी की रात्रि 8 बजे उसकी 16 वर्षीय बेटी खुशी गौतमा घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई और वापस परी रात घर नहीं लौटी जिसपर उनलोगो ने पुत्र की काफी खोजबीन की लेकिन बेटी का कहीं कोई पता नहीं चला। किशोरी की माँ ने गुरुवार को स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली पहुँच पुलिस  होने की जानकारी दे लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार लापता किशोरी की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है।