शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

लखनऊ : लुटेरे जीजा साले पुलिस मुठभेड़ मे हुए गिरफ्तार, एक पैर मे लगी गोली।||Lucknow: Robber brother-in-law and brother-in-law arrested in police encounter, one shot in the leg.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
लुटेरे जीजा साले पुलिस मुठभेड़ मे हुए गिरफ्तार, एक पैर मे लगी गोली।
साला शनि गौतम और जीजा जितेंद्र रावत मिलकर शहर मे बने थे लूट के पर्याय।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र स्थित सैनिक नगर में छात्राओं से छेड़खानी करने के साथ उनका मोबाइल फोन लूट करने वाले बदमाशों से गुरुवार की रात मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की गई जिसमें पुलिस की फर्स्ट मोबाइल पर गोली जा लगी, इसी बीच जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश जितेंद्र रावत घायल हो गया जबकि दूसरा साथी शनि गौतम को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। घायल जितेंद्र को पुलिस ने ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया है जबकि शनि से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
विस्तार:
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 30/31 की रात को पीजीआई के वृंदावन क्षेत्र में एक संदिग्ध बाइक आते हुए दिखाई दी, जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर बाइक सवार ने फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में फायर किया तो उसमें से एक आरोपी के पैर पर गोली लगी है, जिसका नाम जितेंद्र है। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम जितेंद्र और दूसरे ने शनि रावत बताया है। उनके द्वारा बताया गया की 26/27 की रात को उनके द्वारा मोबाइल स्नेचिंग की घटना की गई थी, जिसमें एक लड़की के साथ एक मोबाइल स्नेचिंग की गई थी। घटना बहुत गंभीर थी इसमें हमारी टीम काम कर रही थी, इसमें आज मुठभेड़ हुई है। इनके पास से एक असलहा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस घटना के विषय में पूछताछ की जा रही है। इसमें घायल को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। बहरहाल पुलिस उचित कार्रवाई करने में जुटी हुई है।।