गुरुवार, 16 जनवरी 2025

लखनऊ : आलमबाग मे धूमधाम से निकली साईं पालकी यात्रा।|Lucknow : Sai Palki Yatra started with great pomp in Alambagh.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आलमबाग मे धूमधाम से निकली साईं पालकी यात्रा।।
शोभायात्रा व भजन संध्या के उपरांत भंडारे का हुआ आयोजन।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के तालकटोरा रोड स्थित श्रीदुर्गा शक्ति मंदिर चैरिटबल ट्रस्ट ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार सुबह साईं पालकी यात्रा का आयोजन किया । शोभायात्रा आलमबाग चौराहे के रास्ते बाराबिरवा चौराहा होते हुए वापस श्री दुर्गा शक्ति मंदिर पर समाप्त हुई । शोभायात्रा के दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी व श्रद्धालु पालकी को अपने कंधो पर उठाए हुए लगभग तीन किलोमीटर की यात्रा दो घंटे से भी अधिक समय में पूरी की । शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों भक्त व ट्रस्ट के पदाधिकारी जयकारे लगाते रहे । भक्तों के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया । शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल शोभायात्रा में चल रही पालकी के आगे का रास्ता साफ कराती रही । शोभायात्रा की समाप्ति के बाद भजन संध्या व भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में शामिल होकर लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।  इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जल शक्ति मंत्री डॉ०महेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे ।