बुधवार, 15 जनवरी 2025

लखनऊ : स्कूल वैन चालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी।||Lucknow : School van driver committed suicide by hanging himself.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
स्कूल वैन चालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले एक स्कूल वैन चालक ने अपने घर में लगे पेड़ में दुपट्टा के सहारे मंगलवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।। वहीं चालक को पेड से लटक देख पत्नी चीख पुकार कर रोने लगी। रोने की आवाज सुन मकान मालिक सहित पड़ोसी एकत्र हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने चालक को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विस्तार:
 कृष्णा नगर इस्पेक्टर प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से उन्नाव के औरास के राई गांव के रहने वाले रिशु रावत (27) लखनऊ में पत्नी प्रीति एवं अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी और अनुष्का के साथ कृष्णा नगर स्थित मानस नगर में बी एल शर्मा के मकान में किराए पर रहकर स्कूल वैन चलाने का काम करता था।  मृतक की पत्नी प्रीति के अनुसार मंगलवार रात  वह खाना बना रही थी इसी बीच पति बाहर चले गए काफी देर तक जब वह वापस नही लौटे तो बाहर जाकर  देखा तो पति को मफलर पेड़ के सहारे लटके हुए थे। पुलिस के अनुसार मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।