लखनऊ :
शहीद पथ पर स्टंट करने वाले स्टंटबाज गिराफ्तार,कार सीज।।
दो टूक : लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र शहीद पथ पर कार से स्टंट कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनकी कार को सीज कर दिया। और पकड़ गए युवकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
विस्तार:
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना माल क्षेत्र लतीपुर में रहने वाले शुभम सिंह ,ऋषभ सिंह तथा रजत सिंह कार से शहीद पथ पर स्टंट कर रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था मामले को संज्ञान मे लेते हुए जिन्हें हिरासत में लेकर उनकी कार को जब्त कर सीज कर दिया गया। तीनो के विरुद्घ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हवा मे लहराते कर रहे थे स्टंट।
◆बताते चले -- बीते गुरुवार को कार सवार तीन युवकों का शहीद पथ पर स्टंट करते हुए वीडियो इण्टरनेट पर वायरल हुआ।
चलती कार में खिड़की से लटक कर गाना गा रहे हैं कार की रफ्तार बहुत तेज थी गलत ढंग से वाहनों को ओवरटेक कर रहे थे।।
वायरल वीडियो में शहीद पथ का इलाका दिख रहा था जिससे सुशांत गोल्फसिटी पुलिस ने मामले को संज्ञान मे लेकर छानबीन शुरु को और कार सवार तीन युवकों को हिरासत मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई।