क्रिकेट खेल ने गया किशोर नही लौटा घर वापस,हुआ लापता।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पी0जी0आई0 क्षेत्र तेलीबाग सुभानी खेड़ा के पास क्रिकेट खेलने गया किशोर देर शाम तक वापस लौटकर घर नही आया। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चलने पर लिखित सूचना स्थानीय थाने मे दी। सूचना मिलते ही पुलिस बच्चे की तलाश मे जुट गई।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार बिहार के रहने वाले
सरवर तर्की उर्फ बब्वन सुभानी खेड़ा तेलीबाग लखनऊ मे परिवार के साथ किराए पर रहते है और प्राइवेट काम करते है ।
इनके मुताबिक दिनांक 12-01-25 को इनका तेरह वर्षीय लड़का तब्जील सरबर मन्द बुद्धि का है जो सुहानी खेड़ा में मस्जिद (बड़ी) के पास क्रिकेट मैच खेलने गया था जो लौटकर घर देर शाम वापस नही आया। तो बच्चे की तलाश शुरु की लेकिन कुछ पता नही चला। बच्चे ने लाल व काले रंग की टी सर्ट व ब्लू कलर पैन्ट (लोवर) पहन रखा है जिसका गोल चेहरा रंग साफ औसत लम्बाई है जिसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस तलाश मे जुट गई।
तेलीबाग पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि गुमसुदा बच्चे के पिता सरवर तर्की की लिखित सूचना पर पर गुमसुदगी दर्ज कर पुलिस टीम को बच्चा सकुशल दिल्ली मे बरामद हुआ है लखनऊ लाने की प्रक्रिया की जा रही है।