लखनऊ :
बीजेपी के प्रदेश संयोजक के घर में चोरी,चोरो की करतूत कैमरे में कैद।।
दो टूक : लखनऊ के मानक नगर क्षेत्र में रहने वाले एक भाजपा नेता के घर पर चोरो ने दो दिन पूर्व अर्धरात्रि धावा बोल कमरों का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय भाजपा नेता पुरे परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने गए थे। भाई ने घर में चोर घुसने की जानकारी कंट्रोल नंबर पर और अपने भाई को फोन पर दी। शुक्रवार की शाम वापस लौटे भाजपा ने फुटेज आधार पर मानक नगर पुलिस से लिखित शिकायत की है।
विस्तार:
थाना मानक नगर क्षेत्र के गीता नगर बहादुर खेड़ा में पेशे से ट्रांसपोर्टर और भाजपा पार्टी में प्रदेश संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ रहते है। भाजपा नेता के अनुसार वह बीते 6 जनवरी को अपने पुरे परिवार के साथ उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन के लिए गए थे इस बीच बीते 9 जनवरी की रात करीब 2 बजे दो नकाबपोश चोर उनके घर में ताला तोड़ घुस दो कमरों का ताला तोड़ सारा सामान अस्त व्यस्त कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। भाई ने घर में किसी के घुसे होने की आहट पा अपने भाई को फोन पर जानकारी दे कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी इस दौरान चोर मौके से फरार हो गए। चोरो की यह करतूत घर के बाहर और कमरे में लगी सीसी कैमरे में कैद हो गई। शुक्रवार शाम वापस लौटे भाजपा नेता ने फुटेज आधार पर पुलिस से लिखित शिकायत की है। मानक नगर थानाअध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की फ़िलहाल चोरी कितने की है इसकी सूचि पीड़ित ने पुलिस को नहीं दी है शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर फुटेज आधार पर चोरो का तलाश किया जा रहा है।