सोमवार, 6 जनवरी 2025

लखनऊ :क्रिकेट के मैच मैच जमकर चले लात घूसे,मामला पहुचा थाने।||Lucknow: There was heavy kicking and punching during a cricket match, the matter reached the police station.||

शेयर करें:
लखनऊ :
क्रिकेट के मैच मैच जमकर चले लात घूसे,मामला पहुचा थाने।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में स्थित एकता नगर काॅलोनी में मैच खेल रहे एक युवक को कुछ लड़कों ने मामूली कहासुनी के बाद उसकी जमकर पिटाई कर सिर पर डंडों से वार कर घायल कर दिया। युवक ने घर पहुंच कर परिजनों को आप बीती बताइ इसके बाद परिजन 
उसे पीजीआई थाने लेकर पहुँचे और पुलिस से लिखित शिकायत करी हैं। 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार अजीत राजपूत अपने परिवार के साथ एकता नगर में रहता है । उसने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम करीब 4:00 बजे घर के पास बने मैदान में मैच खेल रहा था इस दौरान मैदान में ही कुछ दूरी पर कुछ और लड़के भी मैच खेल रहे थे तभी उन लड़कों ने उसे बाल लाने के लिए कहा बाल देते ही लड़कों ने गाली देना शुरू कर दिया, इस बात का उसने विरोध जताया तो चार से पांच लड़कों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर सर पर डंडा मार कर  लहूलुहान कर दिया । पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है