मंगलवार, 7 जनवरी 2025

लखनऊ : वृन्दावन गेट से सिपाही की बाईक उड़ा ले गए चोर,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow: Thieves stole a policeman's bike from Vrindavan Gate, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
वृन्दावन गेट से सिपाही की बाईक उड़ा ले गए चोर,रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक :  लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन गेट पर लगने वाली सब्जी मण्डी के पास दुकान से समान ले रहे सिपाही की बाइक नजर भजते चोर चुरा ले गए। सिपाही ने काफी छानबीन की लेकिन बाइक का कुछ पता नही चला तो स्थानीय थाने तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस बाइक चोरो की तलाश मे जुट गई।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से शाहजहांपुर जनपद के रहने वाले नीरज कुमार मिश्र उत्तर प्रदेश पुलिस मे सिपाही है और वर्तमान मे लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन मे तैनात है।
इनके मुताबिक बीते चार जानकारी को  ड्यूढी समाप्त होने के बाद शाम अपने कमरे पर जा रहे थे कुछ घरेलू सामान लेने के लिए शाम के लगभग 07.00 बजे वृन्दावन गेट के पास दुकान के सामने अपनी गाड़ी UP27AE2547 सुपर स्प्लेंडर रंग काला खड़ी कर सामान लेने चला गया वापस आया तो देखा कि बाइक अपने स्थान पर नही है आस-पास खोज बिन की परन्तु  मोटर साइकिल नही मिली।
पीजीआई इस्पेक्टर ने बताया कि सिपाही 
नीरज कुमार तहरीर पर स्थानीय मे मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश की जा रही है।