लखनऊ :
निगोहां क्षेत्र मे चोरो ने किसान के घर मे की कीमती जेवरात एवं नगदी की चोरी।
दो टूक : थाना निगोहां क्षेत्र अकबपुर बेनीगंज गॉव मे चोरो ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के कीमती जेवरात एवं नगदी चोरी कर ले गए। जानकारी होने पर पीडित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक थाना निगोहां के अकबपुर बेनीगंज गॉव मे राम प्रसाद यादव परिवार के साथ रहते है।इन्होंने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि बीते सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा घर मे घुसकर कीमती जेवरात व 25000/-रुपये नगद चोरी कर लिया गया है जब सुबह 05.30 बजे उठा तो देखा कि कमरे व आँगन में सामान बिखरा हुआ था,तब को घर में हुयी चोरी की जानकारी हुई इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। मौके पर आयी पुलिस ने मौका मुआयना कर थाने मे तहरीर देने की बात कह कर चली गई। अ
थाना निगोहां प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि पीडित की तहरीर पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही मे जुटी हुई है।
ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़कर की लाखों की चोरी,घटना CCTV कैमरे मे कैद। ।
दो टूक : थाना दुबग्गा क्षेत्र जेहटा बाजार में बेखौफ चोरो ने जवैलरी शॉप का शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपए ज्वैलरी एवं नगदी चल र चोरी कर ले गए। दूसरे दिन सुबह जब दुकान खोलने पहुचा तो शाटर टूटा देख होश उड़ गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक थाना मलीहाबाद क्षेत्र मिर्जागंज निवासी युवराज वर्मा की ज्वैलरी की दुकान जेहटा दुबग्गा मे है। रोजना की तरह बीते 5 जनवरी की देर रात शाम दुकान बंद कर घर चले गए। 6 जनवरी की सुबह दुकान खोलने पहुचे तो ज्वैलरी शॉप की दुकान की शटर टूटा हुआ देखकर होश उड़ गए।
युवराज ने बताया कि आस पास और शॉप मे लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो
दिनांक 06.01.2025 की रात्रि समय करीब 02.00 बजे शॉप का शटर तोड़ कर चोरी की गयी है जिसकी लिखित सूचना थाना दुबग्गा मे देकर एफआईआर दर्ज करा रखा है
पुलिस मिली तहरीर के मुताबिक सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 003/2025 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए साक्ष्य संकलन के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।