लखनऊ :
गिट्टा गैंग के सरगना महिला समेत तीन गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर पुलिस टीम ने बंद दुकानों की रेकी कर चोरी करने वाले निलोफर उर्फ गिट्टा गैंग के सरगना महिला समेत तीन को पकड़ा गया है। जिनके पास चोरी का माल बरामद हुआ है। इनके पकड़े जाने से एक कृष्णानगर और एक बाजारखाला में हुई चोरी की वारदात का खुलासा हुआ हैं पुलिस गैंग में शामिल दो अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। गिरफ्तारो के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विस्तार:
ADCP साउथ अमित कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 31 दिसंबर को कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अली नगर में रहने वाले रामेंद्र यादव की ज्वेलरी की दुकान पुष्पांजलि ज्वेलर्स का शटर तोड़कर लाखों रुपए की चोरी हुई थी। सूचना के बाद कृष्णा नगर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। घटना के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर पुलिस टीम को अहम सुराग लगे हैं। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह निलोफर उर्फ गिट्टा (गैंग लीडर) निवासी एवर रेड्डी चौराहा निकट हमीदी मस्जिद एफसीआई गोदाम के पास दरियापुर थाना बाजारखाला दूसरा अमन निवासी काजीपुरा मोहल्ला निकट वसीरगंज पुलिस चौकी थाना कोतवाली नगर बहराइच, हाल पता काशीराम कालोनी थाना पारा लखनऊ और सिराजुद्दीन निवासी काजीपुरा मोहल्ला निकट वसीरगंज पुलिस चौकी थाना कोतवाली नगर बहराइच, हाल पता काशीराम कालोनी थाना पारा जनपद लखनऊ को गंगा खेड़ा अंडर पास के नीचे से गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार तीनो के विरुद्घ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिट्टा गैंग दुकानो को बनाता है निशाना।पुलिस ने बताया कि गैंग की लीडर युवती हैं। यह गिरोह जो दुकानों में देर रात चोरी करते हैं। सामान्य तौर पर ऐसे दुकान जिसमें शटर ढीला होता है जिसे उठाकर थोड़ी सी जगह बन जाती है उसमें से घुसकर फिर अंदर के दरवाजे तोड़कर चोरी को अंजाम देते हैं। गैंग में चोरी करने के बाद चोरी के माल को आपस में बांट लेते हैं और अलग- अलग जगह पर सुनार की दुकान में बेच देते हैं।
पकड़े गए आरोपीयों का कोई मूल पता नहीं है वह लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में स्थित काशीराम कॉलोनी या बस्तियों में किराए पर रहते हैं जिस कारण से इन्हें ट्रेस कर पाना भी मुश्किल होता है।
एक जोड़ी झुमका पीली धातु,एक नथ पीली धातु,नौ अदद लाकेट पीली धातु,तीन अदद टप्स पीली धातु,एक मंगलसूत्र लाकेट पीली धातु एक अंगूठी पीली धातु,1500 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक बरामद किया।
पुलिस ने बताया की गैंग की लीडर युवती है जिसका नाम निलोफर उर्फ गिट्टा है। यह अपने साथी डामर उर्फ समीर उर्फ भाटिया व अमन के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था । लीडर पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। पहला केस 2018 में लखनऊ के बाजारखाला में चोरी का दर्ज हुआ था। निलोफर 2024 के पांचवें महीने में ही जेल से छुटकर बाहर आई हैं।
◆ADCP साउथ अमित की बाइट-