सोमवार, 13 जनवरी 2025

लखनऊ : महाकुम्भ के मुख्य स्नान पर्वों पर फ्री यात्रा मुहैया करायेगा परिवहन निगम : दयाशंकर सिंह।||Lucknow : Transport Corporation will provide free travel during the main bathing festivals of Maha Kumbh : Dayashankar Singh.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
महाकुम्भ के मुख्य स्नान पर्वों पर फ्री 
यात्रा मुहैया करायेगा परिवहन निगम : दयाशंकर सिंह।।
◆ शटल बसें विभिन्न पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक
निःशुल्क यात्रा करायेगी।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दयाशंकर सिंह ने बताया कि उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम अपने संचालित शटल बसों में महाकुम्भ 2025 में पड़ने वाले मुख्य स्नान पर्वों पर मुफ्त यात्रा करायेगा। उन्हांेने बताया कि श्रद्धालुओं,यात्रियों को बेहतर सेवायें उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम कटिबद्ध है। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं को मुफ्त यात्रा का लाभ देने जा रहा है। महाकुम्भ-2025 के दौरान मेला क्षेत्र में परिवहन निगम द्वारा 350 शटल बसों के संचालन की तैयारी है।
विस्तार:
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुम्भ-2025 मंे 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुल 06 मुख्य स्नान क्रमशः 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 03 फरवरी को बसंतपंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा एवं 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों को पड़ने वाले मुख्य स्नान के दिन एवं मुख्य स्नान के एक दिन पूर्व व एक दिन बाद तक मुफ्त यात्रा का लाभ प्राप्त होगा। इस प्रकार कुल 18 दिन तक मुफ्त यात्रा का लाभ श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। शटल बसें विभिन्न पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक निःशुल्क यात्रा करायेगी।
मा0 परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में अपर प्रबंध निदेशक श्री राम सिंह वर्मा ने पत्र जारी कर सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि शटल बसों मेें मुख्य स्नान एवं उसके एक दिन पूर्व व पश्चात यात्रियों को जीरो मूल्य टिकट जारी किया जायेगा।।