शनिवार, 11 जनवरी 2025

लखनऊ : शोक सभा मे लोकतंत्र के प्रहरी पत्रकार सागर थापा को दी गई श्रद्धांजलि।||Lucknow : Tribute paid to democracy's watchdog journalist Sagar Thapa in condolence meeting.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शोक सभा मे लोकतंत्र के प्रहरी पत्रकार सागर थापा को दी गई श्रद्धांजलि।
अमरत्व और मृत्यु दोनों शरीर में निवास करते है :डी एस शास्त्री।।
दो टूक : भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के तत्वाधान में शोक सभा एवं श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया,जिसमे उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत साथी को विनम्र श्रद्धांजलि दी।
विस्तार:
लखनऊ आशियाना क्षेत्र के जेल रोड़  बंगला बाजार चौराहा महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर शनिवार को दोपहर आयोजित शोक सभा मे दिवंगत पत्रकार सागर थापा को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित पत्रकार साथियों ने स्व०सागर थापा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
इस दौरान भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सचिव साथी पत्रकार,अधिवक्ता,आरटीआई एक्टिविस्ट,समेत भारी संख्या में समाज सेवी शोक सभा मे सम्मिलित हुए सभी लोगों ने स्व०सागर थापा की तस्वीर पर माला चढ़ा कर पुष्प अर्पित किया और मोमबत्ती जला कर भावभीनी श्रद्धांजली दी।
इसी क्रम में सभी ने दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से पुण्य आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
साथी पत्रकार सुरेन्द्र प्रजापति बताया कि पत्रकार सागर थापा ने प्राइम टी वी,दैनिक भास्कर, सी न्यूज़,नेटवर्क 24 जैसे कई महत्वपूर्ण संस्थानों में जुड़कर पत्रकारिता जगत में कम समय मे अपनी पहचान बनाई थी इनकी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए इनको कई बार पत्रकार संगठनों द्वारा समय-समय पर सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
मित्र स्वर्गीय थापा जी इधर कुछ दिनो से लीवर जैसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित थे उपचार के दौरान लगभग चौतीस वर्ष की आयु में 29 दिसम्बर रविवार प्रातः 3:30 बजे हम सब को अलविदा कह गए।
भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के प्रदेश सचिव एस० के० द्विवेदी, उच्च न्यायालय अधिवक्ता विधि सलाहकार एन पी मिश्रा। 
उत्तर प्रदेश संयुक्त सचिव अनुपम सक्सेना,  उत्तर प्रदेश विशेष कार्यधिकारी एम एल त्रिपाठी,प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शकील, लखनऊ मण्डल उपाध्यक्ष  सुरेन्द्र कुमार प्रजापति,मण्डल सँयुक्त सचिव सन्दीप पाण्डेय,रायबरेली जिला अध्यक्ष अमित सैनी,वरिष्ठ पत्रकार सचिन श्रीवास्तव,अमर नाथ सिंह ,आशीष श्रीवास्तव ,अतुल तिवारी ,विकास सिंह,अजय सिंह, उपेन्द्र दीक्षित, अमित श्रीवास्तव ,संध्या अस्थाना ,संजय तिवारी मौजूद रहे। दो टूक मीडिया के स्तम्भकार डी एस शास्त्री ने मंत्रोच्चारण एवं संस्कृत के श्लोक -- अमृतं चैव मृत्युश्च द्वयं देहेप्रतिष्ठितम्। मोहादुत्पद्यते मृत्युः सत्येनोत्पद्यतेऽमृतम्' ।।अर्थ है कि अमरत्व और मृत्यु दोनों शरीर में निवास करते हैं. मृत्यु लोभ से आती है और अमरत्व सत्य से है इन्हीं शब्दों के साथ श्रद्धांजली समारोह को सम्पन्न करवाया।