सोमवार, 13 जनवरी 2025

लखनऊ : दो साईकिल चोर गिरफ्तार आधा दर्जन चोरी की साईकिले बरामद।||Lucknow : Two bicycle thieves arrested, half a dozen stolen bicycles recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दो साईकिल चोर गिरफ्तार आधा दर्जन चोरी की साईकिले बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पी जी आई पुलिस टीम ने साइकिल चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की सात साइकिल बरामद किया हैं पकड़े गए दोनो नशेड़ी है। 
गिरफ्तार शातिरों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
थाना पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र वृंदावन योजना सेक्टर 12 बी में रहने वाले राजेश कुमार की हीरो रेंजर साइकिल कहलोन गार्डन बलैकिट के सामने चोरी हो गई थी। इसके अलावा जीतेन्द्र कुमार वर्मा निवासी कहलोन गर्डन प्लाट नं0 93 सिटी सेक्टर 12 साइकिल (रेन्जर ) ग्रीयर वाली बीती दस जनवरी को शाम करीब 7.15 बजे खुशी जोन के पास खरीददारी करने गये थे, खरीददारी करके निकलने पर देखा कि उनकी साईकिल चोरी हो गयी है। दोनों मामलों में पीड़ितो की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज छानबीन शुरु कर दी।इसी बीच पुलिस टीम ने रविवार की देर रात गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ट्रामा सेंटर के पीछे वृंदावन योजना सेक्टर 16 से रामसिंह और अरुण निवासी  गांधीग्राम थाना पीजीआई को गिरफ्तार कर लिया। 
पूछताछ के दौरान दोनो ने पुलिस को बताया कि साइकिलो की चोरी कर उसे बेच कर अपनी जीविका चलाते है दोनो नशा करने के लिए चोरी करते थे। इनकी निशान देही पर बरौली गॉव के पास झाडियों से चोरी की आधा दर्जन से अधिक चोरी की साईकिले बरामद हुई है जिनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।