बकरा चोरी करने वाले दो शातिर युवक गिरफ्तार,वाहन बरामद।।
दो टूक: लखनऊ के थाना-नगराम क्षेत्र माटन टोला के पास बने सहकारी समिति लि० परिसर मे घास चर रहे बेजुबान बकरे को दिनदहाड़े चोरी करने वाले शातिर दो युवकों को पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त वाहन बरामद किया। गिरफ्तार शातिर युवकों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कर्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक एजाज निवासी मोहल्ला-माटन टोला कस्बा नगराम, थाना-नगराम लखनऊ ने थाना नगराम मे तहरीर देते हुए बताया कि सहकारी समिति लि० परिसर मे बीते दिनांक 17 जनवरी को समय लगभग शाम 3:00 बजे बकरी एवं बकरे घूम रहे थे। उनमें से एक बकरा जिसकी कीमत लगभग 24,000-25,000 थी वह गायब हो गया था पास मे लगे सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला कि चार पहिया सवार आए और बकरे को पकड़ का ले गए।
पुलिस मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार सवारो की सीसीटीवी फुटेज के सहारे तलाश शुरु कर दी थी।
नगराम पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान UP32PE0389 के ई- चालान एप से वाहन स्वामी का नाम पता निकाला गया। उक्त वाहन स्वामी का नाम सलमान अहमद पुत्र हबीव अहमद स्थाई पता-C/100 सिविल लाइन बेगमगंज रोड जामा मस्जिद के पास नवावगंज जिला बाराबंकी निकलकर आया। नगराम पुलिस टीम ने वाहन स्वामी के घर पहुँचकर आरोपी सलमान अहमद और मोहम्मद जाकिर निवासी फैजुल्लमगंज थाना जहांगीराबाद बाराबंकी को गाडी के साथ आसरा अस्पताल निकट पल्हरी टेम्पो स्टैण्ड बाराबंकी से पकड़ने मे कामयब रही। पूछताछ मे दोनो ने बकरे को चोरी करने की बात कबूलते हुए बकरे को सट्टी बाजार बाराबंकी में बेंच देना बताया गया। उससे मिले 5020/- रुपये व घटना में संलिप्त गाड़ी बरामद हुआ है।