लखनऊ :
नशे में धुत्त डाक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।।
◆नाइट डियूटी के दौरान बेड पर नशे में धुत्त डाक्टर तो रिसेप्शन पर सो रहे कर्मचारी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी मे स्थित लोक बंधु हास्पिटल मे तैनात डाक्टर नशे मे धुत वेड पर बेसुध पड़ा हुआ था तो वहीं पंजीकरण काउंटर पर तैनात कर्मचारी भी साफ सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने लगा। अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान मे लेकर जॉच शुरु कर।
विस्तार:
लखनऊ के राजनरायन लोकबंधु संयुक्त चिकित्सालय का शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो में देखने को मिला जहां रात्रि ड्यूटी के दौरान नशे में धुत बाल रोग विभाग का एक चिकित्सक खुद ही अस्पताल की बेड पर उल्टा लेटा पड़ा दिखाई दे रहा है । नशेड़ी चिकित्सक का वीडियो शनिवार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जो कि बीते 31 दिसम्बर की रात का बताया जा रहा है । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाल रोग विभाग का चिकित्सक डॉ० बृजेश सिंह लोकबंधु अस्पताल के बाल रोग विभाग के बेड पर पड़ा हुआ है । वही पंजीकरण काउंटर की डियूटी पर तैनात कर्मचारी भी साफ सोता हुआ दिखाई दे रहा है । दरअसल मामला है 31 दिसम्बर की रात का एक पीड़ित महिला पूजा तिवारी अपनी तीन वर्षीय मासूम बेटी का इलाज कराने लोकबंधु अस्पताल पहुंची तो वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मचारी सोते मिले । बेटी के इलाज देरी होता देख महिला ने वीडियो बनाने लगी तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व कर्मचारी महिला पर तंज कसने लगे । इलाज के उपरांत पीड़िता की बेटी को डिस्चार्ज करते वक्त डॉ० बृजेश सिंह ने महिला से धमकी भरे शब्दों में कहा कि वीडियो अपने पास सुरक्षित रखना और जो बिगाड़ पाना बिगाड़ लेना । डॉक्टर के इस रवैये से आहत महिला ने स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करने की बात कही है ।
◆लोकबंधु अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजिव दीक्षित ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि मरीजों का समुचित उपचार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।
◆सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का दो टूक मीडिया पुष्टि नही करता है।