सोमवार, 20 जनवरी 2025

लखनऊ :दहेज की मांग पूरी न होने पर शुरु किया विवाहिता को प्रताड़ित गर्भपात कराने का आरोप।||Lucknow :When dowry demands were not met, the married woman was harassed and forced to undergo abortion.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दहेज की मांग पूरी न होने पर शुरु किया विवाहिता को प्रताड़ित गर्भपात कराने का आरोप।। 
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति सास और ननद के खिलाफ दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने और मांग पूरी न होने पर दो दो बार गर्भपात कराने का आरोप लगा पुलिस से शिकायत की है। विवाहिता की शिकायत पर आशियाना पुलिस दहेज़ लोभियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी है। 
विस्तार:
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर आई निवासी ज्योति शुक्ला पुत्री गिरिजेश नारायन अवस्थी के अनुसार वर्ष 2020 में उसका विवाह हाइडिल सरोजनीनगर निवासी अभय कुमार शुक्ला के साथ हुआ था विवाह के समय उसके पिता ने अपने हैसियत के अनुसार भरपूर दान दहेज़ भी दिया। शादी के बाद से ही उसके पति व सास कामिनी शुक्ला और ननद रिचा शुक्ला आए दिन कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करने लगी आरोप है कि इनलोगो के कहने पर उसके पिता ने एक फ्लैट क्रय कर दिया था इसके बावजूद इनलोगो की लालच ख़त्म नहीं हुई और व्यापार के लिए पिता से पांच लाख रूपये की मांग करने लगे मांग पूरी न होने पर उसकी सास ने अपने बेटे से कह गर्भपात करा दिया और उसे लगातार प्रताड़ित करते रहते थे और भूखे प्यासे रखते थे। प्रताड़ना से दुखी हो उसने वर्ष 2023 में सरोजनीनगर थाने पर शिकायत किया था जिसपर मेडिएशन दौरान समझौता करा दिया गया। जिसके बाद वह अपने पति के साथ अलग किराये के मकान में रहने लगी लेकिन इसके बावजूद भी उसकी सास और ननद की उसके गृहस्थी में दखल अंदाजी बनी रही और उसके पति अपनी माँ के कहने पर उसे प्रताड़ित करते रहते थे वर्ष 2024 में वह अपनी पति के बैग में लेडीज दुपट्टा देख पूछा तो पति ने कहा कि वह दूसरी शादी कर चूका है और उसकी अब उसे जरूरत नहीं है। ससुरालीजनों से तंग आकर विवाहिता अपने मायके चली आई। विवाहिता की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने रविवार को पति समेत सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।