शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

लखनऊ : युवक ने शराब पीने के लिए रुपए देने किया इन्कार तो दबंग ने जमकर पीटा।।||Lucknow: When a youth refused to give money for drinking alcohol, a bully beat him up badly.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
युवक ने शराब पीने के लिए रुपए देने किया इन्कार तो दबंग ने जमकर पीटा।।
दो टूक : मानक नगर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर दबंग नशेड़ी युवक ने शराब पीने के लिए युवक से पैसे की मांगे । पैसे देने से इंकार करने पर दबंग ने युवक को जमकर पीटा । प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने आरोपी नशेड़ी के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित नामजद शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस दबंग के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । 
विस्तार :
लखनऊ के मानक नगर क्षेत्र के रामनगर स्थित मंगलखेड़ा में रहने वाले सुमित राजपूत पुत्र छोटू की माने तो गुरुवार दोपहर लगभग 1.25 बजे मंगल खेड़ा से रामनगर स्थित गोकुल आटा चक्की के निकट रहने वाले दयाल आशीर्वाद के पास से जा रहा था । उसी दौरान रास्ते में राम नगर में रहने वाला नशे में धुत प्रशान्त वर्मा उर्फ कल्लू  रास्ता रोककर शराब के लिए पैसे मांगने लगा । पैसे देने से इंकार करने पर नशे में धुत नशेडी ने सुमित संग गाली गलौज कर मारपीट करते हुए हांथ में पहने लोहे के कड़े और पास में पड़े पत्थर से उनके सर व पीठ पर वार कर फरार हो गया । आरोपी के हमले में पीड़ित के सिर व पीठ पर गंभीर चोटे आ गई । पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय मानकनगर थाने में दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।