शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

लखनऊ : ठंड मे बौखलाई पत्नी ने पति को पीट पीटकर फोड़ सिर,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow: Wife got furious due to cold and beat her husband and broke his head, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
ठंड मे बौखलाई पत्नी ने पति को पीट पीटकर फोड़ सिर,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना  कृष्णा नगर इलाके मे झुग्गी झोपडी में रहने वाली एक महिला ने मामूली कहासुनी के दौरान अपने भाईयों को बुलाकर पति की पिटाई कर दी इसके बाद भी मन नही भरा तो पत्नी ने लोहे की राड मार पति का सिर फोड़ दिया उसके बाद अस्पताल ले जाकर उपचार कराया वहीं पत्नी से पीडित पति ने पत्नी समेत उसके भाइयों के खिलाफ स्थानीय थाने मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।। 
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम मरदनखेड़ा उन्नाव के रहने वाले रमेश के अनुसार वहकृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित बरिगवां बाराबिरवा में झुग्गी झोपडी में रहकर मजदूरी का काम करता है 
पत्नी से पीडित रमेश का आरोप है कि बीते 29 दिसम्बर की रात्रि करीब 10 बजे उसकी पत्नी दिलबहार व साले मनोज कुमार, धर्मेन्द्र व दिलीप  व राजेश  निवासी  बरिगवां बाराबिरवा थाना कृष्णानगर ने कहासुनी पर एक राय होकर उसकी पिटाई करने के साथ जान से मारने की नियत से लोहे की राड एवं लाठी डण्डा लेकर  उसके सिर पर वार कर सर फोड़ दिया था।घायल अवस्था में उसका उपचार कराने के बाद उसे छोड़ दिया। जिसके चलते उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पत्नी समेत अपने सालो के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले मे अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।