शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

लखनऊ : महिला ने जेठ व ससुर पर लगाया प्रताड़ना और छेड़छाड़ का आरोप।||Lucknow: Woman accused brother-in-law and father-in-law of harassment and molestation.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
महिला ने जेठ व ससुर पर लगाया प्रताड़ना और छेड़छाड़ का आरोप।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने जेठ और ससुर पर प्रताड़ना और छेड़छाड़ का आरोप लगा स्थानीय पुलिस समेत महिला आयोग और पुलिस अधिकारियो से लिखित शिकायत की है | विवाहिता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी में रहने वाली एक विवाहिता की शिकायत पर मारपीट छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है विवाहिता का आरोप है कि उसके पति हमेशा काम के सिलसिले में घर के बाहर रहते है घटना बीते 16 जनवरी की है कि उसके जेठ पंकज भारद्वाज पुत्र राज कुमार शर्मा और ससुर राज कुमार शर्मा पुत्र स्व पंडित महावीर प्रसाद शर्मा शाम करीब 7.30 बजे पीड़िता के कमरे मे आये और घर से निकल जाने की बात कहने लगे और कहा अगर तुम दोनो लोग यह घर छोड कर नहीं गए तो मारपीट और भ‌द्दी भद्दी गालिया देने लगे और मेरे गले के नीचे सीने के पास पकड कर धक्का मारते हुए दीवाल से चपका दिया जब मै असहाय हो गयी तो मेरे मुंह को दबाकर चार पाँच थप्पर मेरे चेहरे पर मारा | पति लगभग 8.30 बजे शाम को घर लौटे तो पति को भी मारने लगे इसी बीच मेरी छोटी बेटी को भी चोट लगी। आरोप है कि जेठ इससे पूर्व भी कई बार बेड रूम में कभी किचन मे अचानक से आ जाते है और मेरे कमर में हाथ डाल देते है। जेठ के इस कृत्य में ससुर का पुरा सहयोग प्राप्त रहता है पीड़िता की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने गुरुवार को जेठ और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।