लखनऊ :
सूदखोर से डरकर महिला ने छोड़ा घर, केस दर्ज।
◆घर से लापता महिला संगम नगरी मे हुई बरामद,सच सुन खड़े हुए कान।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला सूदखोर के चुंगल में फंस कर अपने जेवरात रेहन रख ब्याज पर पैसे ले लिया । लाखों रूपये वापस करने के बाद भी मूल रकम ज्यों की त्यों बनी रही । पीड़िता ने सूदखोर को और पैसे से इनकार किया तो सूदखोर पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा । आरोपी की हरकतों से परेशान पीड़िता आत्महत्या के इरादे से परिजनों को बिना कुछ बताए संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई । गायब महिला के पति ने स्थानीय थाने में पत्नी की गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज करा कर गुमशुदा की तलाश में जुट गया । काफी खोजबीन के बाद बरामद हुई गुमशुदा को स्थानीय पुलिस के सामने पेश किया । पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने आपबीती सुनाई । पीड़िता की पीड़ा सुन पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सूदखोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
कृष्णानगर थाना क्षेत्र के विनय नगर में रहने वाली रिचा शुक्ला पत्नी अमित कुमार शुक्ला की माने तो एक वर्ष पूर्व उन्होंने आकाश सोनकर नामक व्यक्ति से एक लाख रुपये बतौर कर्ज के रूप में लिया बदले में करीब 6 लाख रूपये के गहने बंधक के रूप में रख दिया था । पीड़िता का आरोप है कि उसने मूल व ब्याज के रूप में करीब 2 लाख 80 हजार रूपये वापस करने के बाद जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी आकाश सोनकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए समाज व मोहल्ले मे बदनाम करने की धमकी देते हुए रेहन रखे जेवरात वापस करने से इनकार कर दिया । आरोपी की धमकी व बदनामी के भय से आहत पीड़िता ने आत्महत्या के इरादे से बिना किसी को कुछ बताए घर से गायब हो गई । पत्नी के अचानक गायब होने पर पीड़ित पति अमित शुक्ला ने स्थानीय कृष्णानगर में लिखित शिकायत दी । पति की शिकायत पर कृष्णानगर पुलिस ने गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर महिला की खोज में जुट गई । इसी दौरान परिवार वालो ने पीड़िता को खोज कर कृष्णानगर पुलिस के समक्ष पेश किया । थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस की पूछताछ में आपबीती सुनाई । पीड़िता की आपबीती सुन कृष्णानगर पुलिस ने मंगलवार देर शाम पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सूदखोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।