लखनऊ :
युवती पर चाकू से हमला,हालत गम्भीर ट्रामा मे भर्ती,बाइक छोड़कर भागा आरोपी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मड़ियांव क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मंगलवार दोपहर एक सिरफिरे ने दिनदहाड़े 22 साल की युवती पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगो की भीड़ जैसे जमा होने लगी तो आरोपी बाईक छोड़कर भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रुप से घायल युवती को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया है जहाँ हालत नाजुक बनी हुई है। बाइक को कब्जे मे लेकर पुलिस टीम आरोपी की तलाश शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना मड़ियांव इलाके के शंकरपुर गांव में नशरीम, बेटी रूबी, नसीम और इलमा (10) के साथ रहती हैं। सोमवार लगभग दोपहर एक युवक बाइक से घर पहुंचा घर पर रूबी और इलमा ही थे। सिरफिरे युवक ने अचानक रूबी पर चाकू से गर्दन और ठुड्डी पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों जुटता देख सिरफिरा युवक बाइक से भागने लगा लेकिन आगे नाली बनने से रास्ता बंद था वह बाइक छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर एडीसीपी नार्थ जितेंद्र कुमार दुबे,एसीपी अलीगंज ब्रज नारायण सिंह और इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायल रूबी कोइलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस टीम आरोपी युवक की तलाश मे जुट गई।।
◆ADCP नार्थ जितेन्द्र कुमार दुबे की बाइट-