लखनऊ :
लिव-इन मे रहने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत,हत्या का आरोप।
शादी का झांसा देकर किया आर्थिक, शारीरिक शोषण।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना ट्रामा सेंटर के पास सड़क किनारे शुक्रवार सुबह एक युवती की संदिग्घ परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव की पहचान के बाद आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी होने के बाद मृतका के घर वाले पीजीआई थाने पहुँच कर उसके प्रेमी पर हत्त्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है।पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार जनपद रायबरेली के मटिहा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाले लालचंद पुत्र बाबूलाल ने थाना पीजीआई पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गाँव में ही रहने वाले गिरजा शंकर पाल ने उन्हें शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे फोन कर सूचना दी की उनकी बहन गीता शर्मा 30 वर्षीय की मौत हो गई हैं।
लालचंद का आरोप है कि शादी के झांसे में गिरजा शंकर पाल के साथ बहन गीता शर्मा करीब 10 वर्षों से रिलेशनशिप में पीजीआई इलाके के नीलगिरी अपार्टमेंट टावर नंबर 13 में साथ रहती थी। उनका यह भी कहना है करीब 2 वर्षों से शादी करने की बात पर वह टाल मटोल करता था।
लालचंद का आरोप है कि आरोपी गिरजा शंकर बहन पर दबाव बनाकर करीब 13 लख रुपए ले चुका था। गिरजा शंकर पहले से शादीशुदा है। लालचंद का कहना था कि उनकी जानकारी में आया है कि गिरजा शंकर ने बहन के नाम से एक बीमा भी ले रखा है जिसमें खुद वारिस बना है जिससे पैसा भी उसी को मिल जाए और शादी ना करनी पड़े इसलिए षड्यंत्र रचकर बहन की हत्या की है। खुद फोन कर सुबह करीब साढ़े नौ बजे घटना की जानकारी दी।।फिलहाल पीजीआई इस्पेक्टर ने बताया कि मृतका के परिजनों की मिली तहरीर के अनुसार घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।