लखनऊ :
ब्यापारी सुरक्षा को लेकर पुलिस और ब्यापारियों की बैठक हुई आयोजित।।
चौराहे पर जाम का मुद्दा रखा ट्रैफिक इस्पेक्टर के सामने।
दो टूक : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई उतरठिया की तरफ से गुरुवार को सिविल पुलिस एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ व्यापारियों की सामूहिक बैठक आयोजित की गई। ब्यापारियों ने ब्यापारी सुरक्षा एवं अवैध टैम्पो स्टैंड एव जाम जैसी तमाम समस्याओं को जिम्मेदारानो के सामने रखा। उनसे समस्याओं से निजात दिलाने की अपेक्षा की।
विस्तार :
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई उतरठिया के तत्वावधान मे गुरुवार को उतरठिया बाजार मे पुलिस ने ब्यापारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
जिसमें पीजीआई थाना प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी, एल्डेको चौकी इंचार्ज सुनील गुप्ता ,वृंदावन चौकी इंचार्ज विकास कुमार एवं कैंण्ट जोन ट्रैफिक इंस्पेक्टर राधेश्याम एवं सब इंस्पेक्टर महेश यादव मौजूद रहे।
जिसमें मौजूद व्यापारियों ने एक एक तमाम समस्याओं को सामने रखा उस पर बाखूबी दोनो इस्पेक्टरो ने समस्या का समाधान करने का अश्वासन दिया।
अवैध टैम्पो स्टैण्ड एवं जाम की समस्या से निजात एवं व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के तहत व्यापारियों के साथ महीने में एक बार थाने स्तर पर बैठक कराने की मांग प्रमुख रही।
◆थाना पीजीआई इस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी ने सुरक्षा की दृष्टि से ब्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों एवं घरो सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील किया साथ अपने आस पास संदिग्ध ब्यक्तियों व गतिविधियां संचालित हो रही हो तो तत्काल नजदीकी पुलिस चौकी व डायल 112 पर पुलिस को सूचना दे। आप सभी के सहयोग से अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है।
वही ट्रैफिक इस्पेक्टर राधेश्याम ने कहा आप सबके सभी बिन्दुओं पर वरिष्ठ अधिकारियों से आवगत करा कर समस्या का समाधान किया जाएगा और आप लोग भी जाम से निजात दिलाने मे अपना बहुमूल्य सहयोग दे।
इसमें उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सक्सेना महिला अध्यक्ष बीनू मिश्रा संरक्षक सत्येंद्र सिंह एवं गणेश गुप्ता वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू महामंत्री चंदन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह उपाध्यक्ष महताब खान एवं चंद्रेश यादव संगठन मंत्री दिगंबर वडवाल अंजनी झा एवं पिंटू कश्यप कोषाध्यक्ष विकास शर्मा मीडिया प्रभारी विजय श्रीवास्तव जी एवं आरके मिश्रा सदस्य संदीप पांडे मंच संचालक देशराज यादव मौजूद रहे।
● कार्यक्रम की फोटो-