लखनऊ :
चलती कार बनी आग का गोला,कार सवारों ने कूद कर बचाई जान।।
ट्रैफिक पुलिस की सूझ बूझ से टला हादसा,आग पर पाया काबू।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के बाराबिरवा चौराहे पर एक कार में अचानक से आग लग गई कार में आग लगा देख कार में सवार लोगो ने कूद कर अपनी जान बचाई वही यातायात की कमान संभाल रही ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे कार सवारों की मदद में आग बुझाने में जुट गई जब तक दमकल की गाडी पहुचती तब तक आग पर काबू पा लिया।लेकिन तब तक आधे से अधिक कार का हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो चूका था।।
विस्तार:
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर थाना कृष्णा नगर क्षेत्र बारा-बिरवा चौराहे पर एक कार मे अचानक आग लग गई । कार सवारो ने कार से कूदकर आग बूझाने मे जुट गए। वही ट्रैफिक पुलिस ने आस-पास की दुकानों में लगे सीज फायर के सिलेंडरों और पानी डाल आग पर नियंत्रण पाने में जुट गए सूचना पाकर फायर टीम के पहुँचने पहले आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक आधे से अधिक कार का हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो चूका था । हालाँकि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई | जानकारी अनुसार सैनिक नगर सरोजनीनगर सुरेश सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ अपनी मारुती डिजायर कार से आलमबाग होकर अपने घर वापस जा रहे थे अभी वह बारावीरवा आईसीसीआई बैंक शाखा के पास पहुंचे ही थे कि अचानक शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लग गई | अचानक हुए इस हादसे यातायात काफी देर तक बाधित हो गया और लम्बा जाम लग गया था |